इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा उत्तरी वजिरिस्तान में शनिवार को किए गए ड्रोन हमले की कड़ी निंदा की है। आदिवासी बहुल इलाके के चार लोग ड्रोन हमले में मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, "इस तरह के एकतरफा हमले पाकिस्तान की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का अतिक्रमण हैं।"
बयान में ड्रोन हमलों को तत्काल रोकने की पाकिस्तान की मांग पर जोर दिया गया।
अमेरिकी हमले के बारे में पाकिस्तान द्वारा अगले महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद यह ड्रोन हमला हुआ।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस तरह के हमले दो देशों के अंतर-राज्य संबंधों के लिए खतरनाक उदाहरण हैं।
अमेरिका पाकिस्तान के आदिवासी बहुल इलाके वजिरिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए समय-समय पर ड्रोन हमला करता रहता है। अमेरिका का आरोप है कि ये आतंकवादी विदेशी और अफगानी सुरक्षा बलों पर हमले की नीयत से अफगानिस्तान में प्रवेश करते रहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, "इस तरह के एकतरफा हमले पाकिस्तान की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का अतिक्रमण हैं।"
बयान में ड्रोन हमलों को तत्काल रोकने की पाकिस्तान की मांग पर जोर दिया गया।
अमेरिकी हमले के बारे में पाकिस्तान द्वारा अगले महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद यह ड्रोन हमला हुआ।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस तरह के हमले दो देशों के अंतर-राज्य संबंधों के लिए खतरनाक उदाहरण हैं।
अमेरिका पाकिस्तान के आदिवासी बहुल इलाके वजिरिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए समय-समय पर ड्रोन हमला करता रहता है। अमेरिका का आरोप है कि ये आतंकवादी विदेशी और अफगानी सुरक्षा बलों पर हमले की नीयत से अफगानिस्तान में प्रवेश करते रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, अमेरिकी ड्रोन हमला, पाक में निंदा, Pakistan Criticizes Drone Attack, Pakistan, US Drone Attack