विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

पाकिस्तान : चारसद्दा में कोर्ट के बाहर धमाके, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

पाकिस्तान : चारसद्दा में कोर्ट के बाहर धमाके, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
चारसद्दा की कोर्ट के बाहर धमाके (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चारसद्दा कोर्ट के बाहर धमाके
आत्मघाती हमलावरों ने घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी
आत्मघाती हमलावरों को मौके पर मार गिराया गया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में एक अदालत के बाहर आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम छह लोग मारे गए और 14 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक -खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा जिले में अदालत के बाहर सुरक्षाबलों ने तीन आत्मघाती बम हमलावरों को मार गिराया. तीन हमलावरों ने तांगी शहर स्थित अदालत परिसर में मुख्य द्वार के रास्ते दाखिल होने की कोशिश की. उन्होंने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके. इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि दरवाजे पर हुई गोलीबारी में एक बम हमलावर मारा गया और दूसरे को अदालत में दाखिल होने पर मार गिराया गया. तीसरे बम हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया.

चारसद्दा के उपायुक्त ने कहा कि न्यायाधीश और वकील सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के कारण बम हमलावर अदालत में दाखिल नहीं हो सके, लेकिन वे परिसर में दाखिल हो गए, जो कि ‘‘तबाहीपूर्ण हो सकता था.’’ उन्होंने कहा कि खोजी और बचाव अभियान जारी है. एंबुलेंस पेशावर से लगभग 30 किमी दूर चारसद्दा तक पहुंच गई थीं. लेडी रीडिंग अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पिछले साल मार्च में चारसद्दा के शब्कादर इलाके में एक स्थानीय अदालत पर आत्मघाती हमलावर ने हमला बोला था इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी प्रांत सिंध के सहवान में लाल शाहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 88 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हो गए थे. हमलावर ‘सुनहरे गेट’ से दरगाह के भीतर दाखिल हुआ और पहले उसने ग्रेनेड फेंका लेकिन वह नहीं फटा. पुलिस के अनुसार यह धमाका सूफी रस्म ‘धमाल’ के दौरान हुआ. विस्फोट के समय दरगाह परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे. सहवान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उसने अफरा-तफरी मचाने के लिए पहले ग्रेनेड फेंका और फिर खुद को उड़ा लिया.’ साल 2005 से देश की 25 से अधिक दरगाहों पर हमले हुए हैं.

सप्ताह में गुरुवार के दिन बड़ी संख्या में लोग दरगाह जाते हैं. लाल शाहबाज कलंदर सूफी दार्शनिक-शायर थे. सूफी दरगाह पर यह हमला उस वक्त हुआ है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने देश में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए उन सभी तत्वों को ‘मिटाने’ का संकल्प लिया था जो देश में शांति एवं सुरक्षा पर खतरा पैदा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की थी जिसमें यह फैसला लिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, चारसद्दा, पाकिस्तान में धमाके, चारसद्दा की कोर्ट, Pakistan, Charsadda Court, Blast In Pakistan