विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2011

गर्मी में पसीने से तर-बतर रहेंगे पाकिस्तानी

इस्लामाबाद: इस साल गर्मी में पाकिस्तान की आवाम पसीने से तर-बतर रहेगी। आने वाले दिनों में यहां जबरदस्त बिजली संकट पैदा होने वाला है। इस वक्त यहां 3,500 मेगावॉट बिजली की किल्लत है, जो गर्मी में बढ़कर 4,000 से 4,500 मेगावॉट तक हो जाने की सम्भावना है।समाचार पत्र 'डॉन' ने शुक्रवार को लिखा कि बिजली संकट के कारण लोगों को प्रतिदिन नौ से 10 घंटे तक विद्युत संकट का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार संघीय जल एवं विद्युत मंत्री सैयद नवीद कमर की अध्यक्षता में गुरुवार को 'निजी बिजली एवं अधोसंरचना बोर्ड (पीपीआईबी)' की बैठक हुई, जिसमें उन्हें बिजली संकट के बारे में अवगत कराया गया। संघीय बाढ़ आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदियों में 15 मई तक बहाव कम रहेगा और उसके बाद  स्कार्दू और दूसरे जल ग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने लगेगी।  वहीं, बिजली कम्पनियों के प्रतिनिधि ने कहा कि संघीय सरकार के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्रांतीय सरकारों से भी बकाया चुकाने की मांग की। अकेले सिंध प्रांत की सरकार पर 35 अरब रुपये का बकाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिजलीसंकट, पाकिस्तान, गर्मी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com