चिदंबरम ने कहा था कि पाकिस्तानी संगठनों ने कसाब को नुकसान पहुंचाने के लिए ठेका लिया है जिसके बाद उसकी सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एफबीआई निदेशक राबर्ट मुलर को बताया था कि पाकिस्तान ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के एक मात्र जीवित आरोपी अजमल कसाब को वाणिज्यिक दूतावास से संपर्क कराने से इनकार कर दिया है, जबकि उसे पता था कि कसाब पाक नागरिक है। वेबसाइट विकीलीक्स पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के अनुसार चिदंबरम ने पिछले साल मुलर से एक मुलाकात में कहा था कि इस बात की खुफिया जानकारी है कि पाकिस्तानी संगठनों ने कसाब को नुकसान पहुंचाने के लिए ठेका लिया है जिसके बाद मुंबई में उसकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह समीक्षा का आदेश दिया गया। दस्तावेज में गोपनीय चिह्नित जानकारी में लिखा है कि मंत्री ने मुलर के अनुरोध पर सहमति जताई कि एफबीआई कसाब से फिर से संपर्क की मांग कर सकती है और यदि उस पर अमेरिका में मुकदमा चलता है तो वीडियोटेप में दी गयी गवाही रखी जा सकती है। उन्होंने कसाब के वीडियो टेप में रिकार्ड इकबालिया बयान को एफबीआई के साथ साझा करने की पेशकश की, जिसे हाल ही में मुहैया कराया गया था। गृहमंत्री ने कहा कि कसाब ने वाणिज्यिक दूतावास से संपर्क कराने की मांग की थी लेकिन पाकिस्तानी दूतावास ने इससे इनकार कर दिया जबकि पाकिस्तान की सरकार को भी पता था कि कसाब एक पाक नागरिक है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी पर चिदंबरम ने कहा था कि आतंकवाद से लड़ने के लिए उनके पास नया हथियार है।