विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

पाकिस्तान में नदी में गिरी वैन, 13 बच्चों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर इलाके में शुक्रवार को स्कूली छात्रों को लेकर जा रही एक वैन के नदी में गिर जाने से कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई। यह वैन अलीबाग से मीरपुर जा रही थी और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह नदी में जा गिरी। टीवी समाचार चैनलों ने खबर दी है कि पानी से 13 शवों को बाहर निकाल लिया गया है और तीन बच्चों को जीवित बचा लिया गया है। खबरों में कहा गया है कि वैन में 22 बच्चे सवार थे। अन्य बच्चों के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हादसा, स्कूल वैन