इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने दिल का दौरा पड़ने के बाद आईएसआई की मदद से अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मोहम्मद उमर का इलाज कराची के एक अस्पताल में कराने की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि इन खबरको पाकिस्तान के प्रति संदेह पैदा करना और उसकी छवि धूमिल करना है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, यह बिना किसी सच्चाई की बस वही घिसी पिटी कयास आराई है। बासित ने कहा कि इस तरह की खबरों का उद्देश्य पाकिस्तान की छवि धूमिल करने और उसके प्रति गलतफहमी पैदा करना है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, इस तरह की तमाम साजिशें नाकाम होने के लिए बाध्य हैं, क्योंकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान नीत शांति प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कितना भी जाल-फरेब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दरार पैदा नहीं कर सकता और वे शंति एवं स्थिरता में साझेदार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, विदेश मंत्रालय, अब्दुल बासित, तालिबान चीफ