विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2011

हम विदेशी मदद के मोहताज नहीं : पाकिस्तान

Islamabad: अमेरिकी सैनिक सहायता रोके जाने पर पाकिस्तान भड़क गया है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के डीजी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए किसी विदेशी मदद की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने स्वात और वजीरिस्तान में बिना किसी बाहरी मदद के ही अभियान चलाया था। ओसामा बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से अपने सैनिक कम करने को कहा था। इतना ही नहीं अमेरिकियों को वीज़ा देना भी कम कर दिया। इसे लेकर अमेरिका ने ये सख्ती दिखाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सहायता, सैनिक मदद