विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

दुबई में हनीमून मना रहे भारतीय जोड़े का वीडियो बनाने वाला पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार

दुबई में हनीमून मना रहे भारतीय जोड़े का वीडियो बनाने वाला पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार
दुबई: दुबई में हनीमून मनाते वक्त लंबी कार लिमोजीन में अंतरंगता के दौरान एक भारतीय जोड़े का चुपके से वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में पाकिस्तानी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया और अदालत में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भारतीय नवविवाहित जोड़ा चार दिन के लिए हनीमून मनाने पहुंचा था और 28 वर्षीय ड्राइवर गुपचुप तरीके से उनका वीडियो बना रहा था। इसके बाद उस ड्राइवर ने पति को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर 2000 दिरहम (करीब 36500 रुपये) वसूलने की कोशिश की। उसने पति को एक क्लिप भेजी और सोशल मीडिया पर इसे प्रसारित करने की धमकी दी।

'खलीज टाइम्स' के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स पर ब्लैकमेल करने और तकनीक का इस्तेमाल कर दूसरे की निजता भंग करने का आरोप लगाया गया। जांच के दौरान प्रतिवादी ने जो बताया, उसके मुताबिक घटना फरवरी में हुई। ड्राइवर ने कहा कि अपने मोबाइल फोन से उसने जोड़े का वीडियो बनाया। उसने गंतव्य पर दोनों को उतार दिया और उसी दिन शाम में पति को मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। दो दिन बाद जब वह पति के पास फिरौती की रकम लेने गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुबई, हनीमून, पाकिस्तानी ड्राइवर, हनीमून का वीडियो, Dubai, Honeymoon, Pakistani Driver
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com