विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2011

पाक में हिन्दू MLA ने धमकी के बाद दिया इस्तीफा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में  विधानसभा के एक हिन्दू सदस्य ने जान को खतरे की धमकी मिलने के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। 'दुन्या टीवी' ने शनिवार को दी गई खबर में बताया है कि 2008 के आम चुनाव में राम सिंह सोधो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-फंक्शनल (पीएमएल-एफ) के टिकट पर अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट से सिंध विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। बताया गया है कि जान के खतरे की धमकियां मिलने पर सोधो भारत आ गए और वहां से उन्होंने सिंध विधानसभा अध्यक्ष निसार अहमद खोरो को अपना इस्तीफा भेज दिया। उनका इस्तीफा तुरंत प्रभाव से मंजूर कर लिया गया है। गौरतलब है कि पीएमएल-एफ सिंध में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का सहयोगी दल है। प्रांत की राजधानी कराची तथा हिन्दू समुदाय बहुल अन्य भीतरी इलाकों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है। इस समुदाय के लोग अब वहां से पलायन करने लगे हैं। खबर में बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान फिरौती के लिए हिन्दू बच्चों के अपहरण की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन वारदातों ने कई परिवारों को घर छोड़ने और भारत या अन्य देशों में चले जाने के लिए विवश कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com