विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2011

पाकिस्तान और चीन हुए खुफिया सहयोग पर राजी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मुहैया कराने में पूर्ण सहयोग का चीन को भरोसा दिया है। यह जानकारी 'डॉन न्यूज' ने मंगलवार को एक रपट में दी है। बताया जाता है कि पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक आंदोलन, हिंसा और आतंकवाद के जरिए जिनजियांग स्वायत्तशासी क्षेत्र को चीन से अलग कराने की कोशिश में लगा हुआ है। रपट में कहा गया है कि जिनजियांग में सभी चीनी नागरिकों का इस्लाम में धर्मातरण, इस आंदोलन का एक घोषित लक्ष्य है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के महानिदेशक जावेद नूर ने अपनी चीन यात्रा के दौरान खुफिया सहयोग पर पाकिस्तान का आश्वासन दिया। नूर ने चीनी खुफिया अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, चीन, खुफिया, सहयोग