विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2011

पाकिस्तान में बस में धमाका, 18 की मौत

पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक बस में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। विस्फोट के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू के पास अलिजाई जोजारा में हुए इस विस्फोट में बस पूरी तरह नष्ट हो गई। यह मिनीबस नजदीकी कस्बे कोहाट जा रही थी। जिला पुलिस प्रमुख अब्दुर राशिद ने बताया कि विस्फोट संभवत: गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। उन्होंने इसके पीछे आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया, बस में संभवत: बम हमलावर मौजूद था। कुछ खबरों में कहा गया कि बस संभवत: एक ट्रक से टकराई, उसके बाद विस्फोट हुआ, हालांकि इसकी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। घायलों को हांगू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, विस्फोट, बस, खबर-पख्तूनख्वा