Islamabad:
उत्तरी पाकिस्तान में हुई एक बस दुघर्टना में 26 लोगों की मौत हो गई है। बस का ब्रेक फेल होने से हुए इस हादसे में 56 लोग घायल भी हुए हैं। ब्रेक फेल होने से बस ने नियंत्रण खो दिया और वह खाई में जाकर गिर गई। ये बस एक स्कूल ट्रिप में कालार कहार गई थी और वहां से फैसलाबाद लौट रही थी। इसमें स्कूली बच्चे सवार थे हादसे में बच्चों के साथ−साथ दो शिक्षकों की भी मौत हो गई है। पुलिस और बचाव दल को शवों और घायलों को बाहर निकालने के लिए बस के एक हिस्से को काटना पड़ा। घायलों को चकवाल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, बस, दुर्घटना, 26 मरे