पेशावर:
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी अशांत कबाइली क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से पांच तालिबान आतंकवादी मारे गए तथा चार अन्य घायल हो गए। ये आतंकी एक वाहन में सवार होकर कुर्रम एजेंसी से औरकजई एजेंसी की ओर जा रहे थे कि अली शेरजई गांव के समीप वाहन एक बारूदी सुरंग के उपर से गुजरा और उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसमें वाहन नष्ट हो गया। एक अन्य घटना में उग्रवादी कमांडर अब्दुल मनान ने औरकजई एजेंसी में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता मेजर फजलुर्र रहमान ने यह जानकारी दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, बारूदी सुरंग विस्फोट, तालिबान