विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2011

पाक में तेल टैंकर से बस टकराई, 32 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के कारण बस में सवार 11 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। शनिवार देर रात हैदराबाद शहर के समीप हुई इस दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गई, क्योंकि टैंकर में 40 हजार लीटर ईंधन भरा था। रिपोर्टों से पता चलता है कि तेल टैंकर का ड्राइवर टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करके अंदर सो गया था। बस ने सड़क किनारे खड़े इसी टैंकर में पीछे से टक्कर दे मारी। बस में बच्चों और महिलाओं समेत करीब 50 लोग सवार थे। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मुहम्मद फारूक ने घटनास्थल पर यह जानकारी दी। फारूक ने ताया, बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने तेल टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में 32 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। कुछ शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं और पहचान से परे हैं। राहत सेवा अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश शव इस कदर जल गए हैं कि वे पहचान में नहीं आ रहे हैं। फारूक ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और अधिकतर लोग जलने से मरे। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई और बस में आगे की ओर बैठे लोग लपटों के कारण बाहर नहीं निकल सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बस हादसा, सिंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com