विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

'सैन्य कार्रवाई का भार सहन नहीं कर सकता पाक'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा है कि यदि सरकार आर्थिक सुधारों की कीमत पर राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवादियों के खिलाफ और अधिक सैन्य अभियान चलाएगी तो देश की गिरती अर्थव्यवस्था इसका भार सहन नहीं कर सकती। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक वित्त मंत्री ने इस वर्ष के मध्य में आर्थिक समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से कहा, "यदि और अधिक सैन्य अभियान चलाया जाएगा तो रक्षा बजट में अचानक वृद्धि हो सकती है और देश की अर्थव्यवस्था इस भार को सहन नहीं कर पाएगी।" वित्त मंत्री द्वारा यह चेतावनी ऐसे समय में दी गई है जब अमेरिकी सैन्य प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने कहा था कि अफगानिस्तान की सीमा के निकट उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाकों में अल कायदा और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाकिस्तान को सैन्य अभियान चलाना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक यह सैन्य अभियान अब तक का सबसे महंगा अभियान साबित हो सकता है। इसी सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों और नेताओं ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान कहा था कि वे सीमावर्ती क्षेत्र में अपनी सेना भेजने पर विचार करेंगे और इसके लिए वह खुद समय तय करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com