अमेरिकी सेना ने गुरुवार को कहा कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर अमेरिकी वायु सेना के एक बहुत बड़े निगरानी विमान के 20 फीट (छह मीटर) के दायरे में खतरनाक तरीके से उड़ान भरी. यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने एक बयान में कहा कि ये घटना 21 दिसंबर की है. एक चीनी नौसेना J-11 लड़ाकू पायलट ने "अमेरिकी वायु सेना RC-135 विमान के अवरोधन के दौरान एक असुरक्षित पैंतरेबाज़ी की."
बयान में कहा गया कि चीनी पायलट ने अमेरिकी विमान की नाक के सामने और 20 फीट के भीतर उड़ान भरी. "आरसी-135 को टक्कर से बचने के लिए मजबूर किया". आरसी-135, "कानूनी रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर पर नियमित संचालन कर रहा था."
यह घटना तब हुई जब चीन ने बल प्रदर्शन के लिए ताइवान (समुद्र के ऊपर) की ओर युद्धक विमानों के बड़े समूहों को भेजा. पिछले सप्ताह के अंत में, चीन ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास में दर्जनों लड़ाकू जेट सहित 71 युद्धक विमानों को उड़ाया था. बीजिंग द्वारा ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में सैन्य विमान तैनात करने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कहा कि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका और ताइवान के बीच अनिर्दिष्ट "उकसावे" और "मिलीभगत" के जवाब में रविवार को "स्ट्राइक ड्रिल" किया था.
एएफपी के एक डेटाबेस के अनुसार, इस साल अब तक 1,700 से अधिक ऐसी घुसपैठ हुई है, जबकि 2021 में यह संख्या 969 थी. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 2020 में लगभग 380 घुसपैठ दर्ज की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं