विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2013

फिलिपीन्स में तूफान में 1,200 लोगों के मरने की आशंका

फिलिपीन्स में तूफान में 1,200 लोगों के मरने की आशंका
फिलीपींस में 'हैयान' का कहर (चित्र सौजन्य : रॉयटर्स)
मनीला:

मध्य फिलिपीन में आए भीषण तूफानों में से एक तूफान ने तबाही मचाई है। स्थानीय रेडक्रॉस ने कहा है कि तूफान में करीब 1200 लोगों के मरने आशंका है।

फिलीपीन रेडक्रॉस महासचिवच ग्वेनदोलिन पांग ने कहा कि तूफान में 1,200 लोगों के मरने की आशंका है।

इससे पहले, फिलिपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक कैप्टन जॉन एंड्रयूज ने बताया कि लायते द्वीप के शहर ताक्लोबान में 100 से अधिक शवों के सड़कों पर पड़े होने की जानकारी मिली है।

मध्य क्षेत्र में ‘हैयान’ तूफान आने के बाद बिजली और अधिकतर संचार साधन ठप हो गए। एंड्रयूज ने बताया कि ताक्लोबान में उनके कर्मचारियों ने मौतों की सूचना दी। उन्होंने कहा, ‘सूचना विश्वसनीय है।’ तूफान की वजह से लगभग 7.5 लाख लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। माना जा रहा है कि तूफान से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हैयान के कारण हवाएं 235 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं। इसका आवेग बढ़ने पर हवाओं की गति 275 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका संकट की इस घड़ी में फिलिपीन्स की हर तरह से मदद के लिए तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चक्रवाती तूफान, हैयान, फिलीपींस में तूफान, टाइफून, Typhoon, Philippines Typhoon, Haiyan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com