विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

“सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन”: इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर बोला विपक्ष

आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (No trust vote) होनी थी, मगर डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई है.

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान में विपक्षी मोर्चा इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने तक नेशनल असेंबली में धरना देगा. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद ट्विटर पर भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया, "सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है.

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी. लेकिन इसके बाद भी एकजुट विपक्ष संसद नहीं छोड़ रहा है, हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. हम सभी संस्थानों से पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने, उसे बनाए रखने, बचाव करने और लागू करने का आह्वान करते हैं." साथ में बिलावल भुट्टो जरदारी ने वीडियो जारी किया है.

बिलावल भुट्टो जरदारी का जारी किया गया वीडियो

इस वीडियो में जरदारी ने कहा कि दुनिया जानती है कि विपक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या है. "आखिरी समय में, अध्यक्ष ने अवैध कदम उठाया, इससे पाकिस्तान का कानून टूट गया. कानूनन अविश्वास मत आज होना है. एकजुट विपक्ष ने राष्ट्रीय विधानसभा में धरना देने का फैसला किया है, हमारे वकील यह सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचेंगे कि आज अविश्वास प्रस्ताव हो."

ये भी पढ़ें: Live Updates : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 90 दिनों में होंगे नए चुनाव

जरदारी ने वीडियो में कहा, "इस तरह से देश की संसद को भंग नहीं किया जा सकता, (सरकार को) अविश्वास मत का सामना करना पड़ेगा. अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से "चुनाव के लिए तैयार होने" के लिए कहा. उन्होंने कहा, "इस सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हो गई है."

VIDEO: 'पाकिस्तान की कौम को मुबारकबाद देना चाहता हूं' : अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com