पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. आज रविवार को पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (No trust vote) होनी थी, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई. विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर रहा है.
प्रस्ताव खारिज होने के बाद खान ने राष्ट्र को संबोधित किया और इसके लिए मुबारकबाद दिया. उन्होंने राष्ट्रपति से असेंबलियां भंग करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया. अब पाकिस्तान में नए चुनाव कराए जाएंगे, जिसकी सलाह इमरान ने खुद दी है. उन्होंने पाकिस्तानी अवाम से कहा कि 'कौम चुनावों के लिए तैयार रहे.'
बता दें कि प्रमुख सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद से नेशनल असेंबली में इमरान सरकार ने 'बहुमत खो दिया' था. और फिर विपक्ष एकजुट होकर इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था.
ये भी पढ़ें: "अमेरिकी साजिश" पर इमरान खान के बयान का सेना प्रमुख बाजवा ने दिया जवाब, भारत से रिश्तों को लेकर रुख साफ किया
इमरान खान ने शनिवार को देश के युवाओं से अपील की थी कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘विदेशी षड्यंत्र' के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन' करें, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वे पाकिस्तान सेना की आलोचना नहीं करें. खान ने इसे देश के ‘भविष्य के लिए युद्ध' करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान निर्णायक मोड़ पर खड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गई है, जहां देश के लोगों को एक फैसला करना होगा.
Here are Highlights on No-Trust Vote against Imran Khan:
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान की सिफारिश पर पाकिस्तानी संसद भंग कर दी है. मंत्री फार्रूख हबीब के हवाले से जानकारी आई कि मंत्रिमंडल भंग हो चुकी है और देश में अगले तीन महीनों के भीतर चुनाव कराए जाने की बात है.
पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री फार्रूख हबीब ने एक ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान में अगले 90 दिनों में ताजा चुनाव होंगे.
New elections will be held in 90 days
- Farrukh Habib (@FarrukhHabibISF) April 3, 2022
विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने एक वीडियो जारी कर प्रस्ताव खारिज होने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि 'सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है, जो इन्होंने प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होने दी. संयुक्त विपक्ष संसद से जाने वाला नहीं है. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. हम सभी संस्थाओं की सुरक्षा, रक्षा और पाकिस्तान के संविधान के लागू करने को लेकर आह्वान कर रहे हैं.'
Government has violated constitution. did not allow voting on no confidence motion. The united opposition is not leaving parliament. Our lawyers are on their way to Supreme Court. We call on ALL institutions to protect, uphold, defend & implement the constitution of Pakistan 🇵🇰 pic.twitter.com/sThqng0SI5
- BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) April 3, 2022
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली खारिज करने की सिफारिश की है और ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है.
इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद ही देश को संबोधित किया. उन्होंने फिर विदेशी साजिश होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'मैं कौम से कहता हूं कि आप चुनावों की तैयारी करें, कोई विदेशी ताकत इस कौम का मुस्तकबिल नहीं तय करेगा.'
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर खारिज कर दिया. संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि इमरान खान वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. वो अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं.
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव का सामने कर रहे इमरान खान ने वोटिंग से एक दिन पहले पाकिस्तान के लोगों से अपील की है कि सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जाहिर करें. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कल आप देखेंगे कि मैं इनका कैसे मुकाबला करता हूं. इमरान खान ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपको इसका विरोध जरूर करना है. मैं चाहता हूं कि मेरी कौम जिंदा हो. कोई और जिंदा देश होता, और उसमें ऐसा हो रहा होता तो कौम सड़कों पर होती. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
Nawaz Sharif attacked in London by PTI activist as brother Shahbaz Sharif receives Oppn support for PM seat
- ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/B1NKi4pZju#Pakistan #PTIactivist #NawazSharif #NoConfidenceMotion #ImranKhan pic.twitter.com/pav0TOikym
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं.