
वाशिंगटन:
बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाषण में खराब प्रदर्शन के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन है कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनावों में वह जीत हासिल करेंगे।
पिछले भाषण को एक 'खराब रात' करार देते हुए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव जीतने का विश्वास जताया। 3 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति भाषण के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने एबीसी न्यूज को बताया, गर्वनर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी, मेरे लिए वह खराब रात थी। यह पहली बार नहीं है।
इस पद के लिए कुल तीन राष्ट्रपति भाषण होने हैं। दूसरा भाषण आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होना है। अपनी वापसी के लिए लड़ने पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस दौड़ के जो मूल्य हैं, वे बदले नहीं हैं। गर्वनर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं।
उन्होंने कहा, यह एक अच्छा समारोह था। हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं। कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा । उन्हें (रोमनी) जरूरत है कि वे अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ओबामा ने कहा, अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है, तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो कि आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है।
जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है, तो ओबामा का जवाब था, नहीं। वहीं जब 6 नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पूरी यकीन के साथ कहा, हां।
3 अक्टूबर के भाषण के बाद रेडियो पर प्रस्तोता टॉम जॉयनर से बात करते हुए ओबामा ने बताया, मुझे लगता है कि भाषण के दौरान मैं रोमनी के साथ कुछ ज्यादा ही विनम्र रहा। लेकिन कई बार लगातार वह बात कहना मुश्किल होता है, जो वास्तव में सच न हो। लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि यह पहला ही मौका था। गर्वनर रोमनी ने वे सारी बातें लोगों के सामने रख दीं, जिनमें या तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए या चिकित्सकीय सुविधाओं में भारी कटौती करते हुए दिख रहे हैं। ये चीजें उन्हें दीर्घगामी नुकसान पहुंचाएंगी।
अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा, अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा, क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं।
पिछले भाषण को एक 'खराब रात' करार देते हुए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव जीतने का विश्वास जताया। 3 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति भाषण के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने एबीसी न्यूज को बताया, गर्वनर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी, मेरे लिए वह खराब रात थी। यह पहली बार नहीं है।
इस पद के लिए कुल तीन राष्ट्रपति भाषण होने हैं। दूसरा भाषण आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होना है। अपनी वापसी के लिए लड़ने पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस दौड़ के जो मूल्य हैं, वे बदले नहीं हैं। गर्वनर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं।
उन्होंने कहा, यह एक अच्छा समारोह था। हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं। कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा । उन्हें (रोमनी) जरूरत है कि वे अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ओबामा ने कहा, अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है, तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो कि आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है।
जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है, तो ओबामा का जवाब था, नहीं। वहीं जब 6 नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पूरी यकीन के साथ कहा, हां।
3 अक्टूबर के भाषण के बाद रेडियो पर प्रस्तोता टॉम जॉयनर से बात करते हुए ओबामा ने बताया, मुझे लगता है कि भाषण के दौरान मैं रोमनी के साथ कुछ ज्यादा ही विनम्र रहा। लेकिन कई बार लगातार वह बात कहना मुश्किल होता है, जो वास्तव में सच न हो। लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि यह पहला ही मौका था। गर्वनर रोमनी ने वे सारी बातें लोगों के सामने रख दीं, जिनमें या तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए या चिकित्सकीय सुविधाओं में भारी कटौती करते हुए दिख रहे हैं। ये चीजें उन्हें दीर्घगामी नुकसान पहुंचाएंगी।
अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा, अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा, क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, मिट रोमनी, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Barack Obama, Mitt Romney, US Presidential Poll, US Presidential Debates