मस्कट:
रोजगार और राजनैतिक सुधारों की मांग को लेकर ओमान में तकरीबन एक हफ्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शनों की आवाज को शांत करने के लिए देश के शासक सुल्तान काबूस बिन सैयद ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार महत्वपूर्ण सरकारी पदों में बड़ा बदलाव किया है। सैयद ने राजमहल कार्यालय के प्रमुख और सुरक्षा मामलों के प्रभारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उस मंत्री को बदल दिया है जिसके पास वरिष्ठ सलाहकार का पद था। इसके अलावा उन्होंने गृह मामलों की देखभाल करने वाले मंत्री को भी बदल दिया है। इससे पहले पिछले हफ्ते भी सुल्तान ने अपने मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को बदला था। बाद में उन्होंने प्रशासनिक सेवा के 50 हजार नए रोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्रति महीने 390 अमेरिकी डॉलर मूल्य की रकम देने का वादा किया था।