विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

ब्रिक्स के 10 देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प

ब्राजील समिट में ब्रिक्स स्पीकर्स ने जॉइंट रेज़ोल्यूशन जारी कर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया. इस महत्वपूर्ण कदम से भारत की मांग को वैश्विक समर्थन मिला है. ब्रिक्स स्पीकर्स फोरम पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता हाथ लगी है, जिसमें ब्रिक्स देशों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है.

ब्रिक्स के 10 देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स पार्लियामेंट्री फोरम में भारत को बड़ी सफलता मिली है. इस फोरम में ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प जारी किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मंच पर आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और द्विपक्षीय वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ब्राजील समिट में ब्रिक्स स्पीकर्स ने जॉइंट रेज़ोल्यूशन जारी कर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प लिया. इस महत्वपूर्ण कदम से भारत की मांग को वैश्विक समर्थन मिला है. ब्रिक्स स्पीकर्स फोरम पर भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता हाथ लगी है, जिसमें ब्रिक्स देशों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है.

ब्रिक्स देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे आपराधिक कृत्य बताया. उन्होंने आतंकवाद पर दोहरे मापदंड को अस्वीकार करते हुए कहा कि आतंकी संगठनों पर कार्रवाई जरूरी है. ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर एक व्यापक सम्मेलन को शीघ्र अपनाने की अपील की. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ब्राजील, ईरान और तुवालू ने भी भारत का समर्थन किया और सभी देशों ने आतंकी हमले की निंदा की. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित 10 देश शामिल हैं, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com