विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2011

'आतंक से एक साथ मिलकर लड़े अंतरराष्ट्रीय समुदाय'

वाशिंगटन: नार्वे की राजधानी ओस्लो में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट और गोलीबारी पर दुख प्रकट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बैठक के बाद ओबामा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम नार्वे के लोगों के साथ हैं। साथ ही उन्होंने इस हमले की जांच में सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। ओबामा ने कहा कि यह आतंकवादी हमला हमें इस बात की याद दिलाता है कि पूरे विश्व को इसे रोकने में अपनी हिस्सेदारी निभानी होगी। ओबामा ने कहा, "इस तरह के आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।" गौरतलब है कि नार्वे की राजधानी में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घटना में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में 10 लोग मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवाद, बराक ओबामा, विस्फोट