विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

छुट्टियां रद्द कर वाशिंगटन लौटे बराक ओबामा

वाशिंगटन: करों में इजाफे और खर्च में कटौती से संबंधित वित्तीय मसलों के निदान की कवायद के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई में बिताई जा रही अपनी छुट्टियां रद्द कर दी और वाशिंगटन आ गए।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हवाई से वापस आने के बाद राष्ट्रपति ने 'एयर फोर्स वन' के विमान से ही अमेरिकी संसद कांग्रेस के चार नेताओं से फोन पर बात की। ओबामा की पत्नी और दोनों बेटियां हवाई में ही छुट्टियां मना रही हैं।

राष्ट्रपति ने जिन चार नेताओं से बात की, उनमें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर, सदन की अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी, सीनेट के बहुसंख्यक नेता हैरी रीड और सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैक कॉनेल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, अमेरिकी वित्तीय संकट, Barack Obama, US President, US Financial Crisis