वाशिंगटन:
भारत-अमेरिका रणनीतिक सहयोग को 21वीं सदी के लिए महत्वपूर्ण और अपरिहार्य बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दोनों देशों के बीच गहरे और व्यापक संबंध हैं, जिनका उद्देश्य एशिया और दुनिया में शांति और समृद्धि कायम करना है। ओबामा ने शुक्रवार शाम व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान यह बात अमेरिका में भारत की नई राजदूत निरुपमा राव से कही। इस दौरान राव ने ओबामा को अपना परिचय पत्र सौंपा। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में समारोह के बाद भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने भारत-अमेरिकी वैश्विक रणनीतिक भागीदारी को 21वीं सदी के लिए महत्वपूर्ण और अपरिहार्य बताया। बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नैसर्गिक दोस्ती है और भारत-अमेरिका भागीदारी सक्रिय एवं वृहद साबित हुई है और एशिया एवं दुनिया में शांति एवं समृद्धि के लिए है। समारोह के दौरान ओबामा ने राव का वाशिंगटन में भारतीय राजदूत के रूप में गर्मजोशी से स्वागत किया। राव ने भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की ओर से ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के प्रति शुभेच्छा जताई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-अमेरिका संबंध, ओबामा, निरुपमा राव