विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2011

चीन के साथ अमेरिकी चर्चा का हिस्सा है पाकिस्तान

वाशिंगटन: पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र से अफगानिस्तान में हो रहे हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ओबामा प्रशासन ने कहा है कि चीनी नेताओं के साथ अमेरिकी नेताओं की चल रही बातचीत में पाकिस्तान चर्चा का एक हिस्सा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्त पीजे क्राउले ने अपने दैनिक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया, हम चीन से पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं। स्वाभाविक रूप से, वे पड़ोसी हैं। उनके बीच रिश्ता और इतिहास है और इस तरह, यह चीन के साथ जारी हमारी वार्ता का एक हिस्सा है। बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्रपति हु जिनताओ के बीच वार्ता में पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई थी, लेकिन इसका कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं है। क्राउले ने एक सवाल के जवाब में कहा, विस्तृत क्षेत्रीय चर्चा हुई। और मैं विशेष रूप से नहीं कह सकता कि राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्रपति हु जिनताओ के बीच वार्ता के मुद्दे क्या क्या थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, अमेरिकी, चर्चा, पाकिस्तान