विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

दक्षिण अफ्रीका में फिर पांव पसार रहा कोविड, सोमवार की तुलना में मंगलवार को अस्‍पताल में भर्ती हुए दोगुने से ज्‍यादा लोग

कोरोना महामारी की शुरुआत से देश में अब तक  90,002  लोगों संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. 

दक्षिण अफ्रीका में फिर पांव पसार रहा कोविड, सोमवार की तुलना में मंगलवार को अस्‍पताल में भर्ती हुए दोगुने से ज्‍यादा लोग
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के केसों की संख्‍या में इजाफे ने चिंता बढ़ा दी है

कोरोनावायरस को लेकर दुनिया में चिंता फिर बढ़ रही है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19)के कारण एक दिन पहले यानी सोमवार की तुलना में दोगुने से अधिक लोग अस्‍पताल में भर्ती हुए. बता दें कि कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पता चला था.नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ कम्‍युनिकेबल डिसीजेज (NICD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 383 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा जबकि इसके एक दिन पहले 175 लोग अस्‍पताल में भर्ती हुए थे. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दर्ज किए गए  13,147 नए मामलों में से करीब 64 फीसदी गौटेंग (Gauteng) प्रोविंस में दर्ज हुए हैं, इस प्रोविंस में जोहानसबर्ग और प्रिटोरिया शामिल हैं. एक दिन पहले, दर्ज हुए 6381 मामलों में से 70 फीसदी यहां रिकॉर्ड हुए  थे.

टेस्‍ट का पॉजिटिविटी रेट मंगलवार  को  24.9%  रहा जो कि एक दिन पहले के  26.4%  से कुछ कम है. 24 घंटों की अवधि में कोविड-19 के कारण 27 लोगों को जान गंवानी पड़ी. कोरोना महामारी की शुरुआत से देश में अब तक  90,002  लोगों संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com