विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

NSA अजीत डोभाल ने रूस के डिप्टी पीएम से की मुलाकात, रूस से बढ़ते तेल आयात के बीच अहम दौरा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव की मास्को में हुई मुलाकात, व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा

NSA अजीत डोभाल ने रूस के डिप्टी पीएम से की मुलाकात, रूस से बढ़ते तेल आयात के बीच अहम दौरा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मास्को में रूस के डिप्टी पीएम से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) और रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव (Denis Manturov) ने मास्को में बातचीत की जिसमें आर्थिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया. डोभाल रूस के दो दिन के दौरे पर थे. उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पात्रुशेव से बातचीत की थी.

रूस की एक विज्ञप्ति के अनुसार मांतुरोव ने बृहस्पतिवार को व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और सांस्कृतिक सहयोग के लिए अंतर-सरकारी रूस-भारत आयोग के रूसी भाग के अध्यक्ष के नाते डोभाल से बातचीत की.

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने व्यापार और आर्थिक संबंधों के विकास पर तथा बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग समेत परस्पर हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित मौजूदा विषयों पर चर्चा की. मांतुरोव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए अंतर-सरकारी आयोग की प्रणाली का अधिकतम उपयोग किया जाए.''

भारत ने पिछले कुछ महीने में रूस से दाम में रियायत के साथ कच्चे तेल के आयात को बढ़ा दिया है जबकि कई पश्चिमी देश इसे लेकर परेशान हैं. रूस से भारत के कच्चे तेल का आयात अप्रैल से 50 गुना से अधिक बढ़ गया है और अब यह दूसरे देशों से आयातित समस्त कच्चे तेल का 10 प्रतिशत है.

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने पिछले महीने कहा था कि उनके देश को बहुपक्षीय मंचों पर अलग-थलग करने के प्रयासों का समर्थन नहीं करने पर रूस भारत का समर्थन करता है. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ रहा है.

भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमलों की अभी तक निंदा नहीं की है और वह कहता आ रहा है कि बातचीत और कूटनीति से संकट का हल निकलना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com