विज्ञापन

रूस में युद्ध करने के लिए पहुंच किम जोंग के सैनिक इंटरनेट पर क्या करने लगे, छप गई रिपोर्ट

द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता सेना लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ली डिट्ज़ ने भी कहा कि वे किसी भी "उत्तर कोरियाई इंटरनेट आदतों या आभासी पाठ्येतर गतिविधियों" की पुष्टि नहीं कर सकते.

रूस में युद्ध करने के लिए पहुंच किम जोंग के सैनिक इंटरनेट पर क्या करने लगे, छप गई रिपोर्ट
उत्तर कोरिया के सैनिक.
नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी है और ऐसे में रूस की ओर से युद्ध के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेना के सैनिक भी लड़ने पहुंचे हैं. यह अलग बात है कि किम जोंग उन और न ही रूस ने इस बात को खुलकर स्वीकार किया है कि ऐसा हो रहा है. दोनों ही देशों की ओर से कहा गया है कि सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं. दक्षिण कोरिया, यूक्रेन और दक्षिण कोरिया ने साफ-साफ कहा है कि किम जोंग उन की सेना रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतरी है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया के करीब 10 हजार सैनिक रूस गए हुए हैं. 

बुधवार को यूक्रेन की ओर से बयान आया है कि उसने पहली बार यूक्रेन के सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा है. 

बिना रोकटोक के मिल रहा इंटरनेट

अब बेहद ही आश्चर्य करने वाली खबर रूस से सामने आ रही है. यूक्रेन में युद्ध के मोर्चे पर शामिल हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों को पहली बार बिना किसी रोकटोक इंटरनेट मिल रहा है. लिमिटेड एक्सेस नहीं, अनलिमिटेड  नेट की प्राप्ति हो रही है. उत्तर कोरियाई सैनिकों को इस प्रकार नेट मिलने के बाद इन लोगों ने नेट पर फिल्में देखना आरंभ कर रखा है. द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप सैन्यकर्मी ऑनलाइन अश्लील सामग्री के आदी हो गए हैं. वे काफी ज्यादा अश्लील वीडियो को देख रहे हैं. 

उत्तर कोरियाई सैनिकों पर लगा पोर्न देखते रहने का आरोप

हालांकि अखबार ने यह नहीं बताया कि रूस गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के इंटरनेट इस्तेमाल और इंटरनेट पर सामग्री के इस्तेमाल के बारे में जानकारी कैसे मिली.

इधर, अमेरिका की ओर से भी सेना के अधिकारी ने ऐसी किसी जानकारी पर कोई पुष्टि नहीं की. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता सेना लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ली डिट्ज़ ने भी कहा कि वे किसी भी "उत्तर कोरियाई इंटरनेट आदतों या आभासी पाठ्येतर गतिविधियों" की पुष्टि नहीं कर सकते.

कुर्स्क में उत्तर कोरियाई सैनिक

मॉस्को-उत्तर कोरिया में मजबूत होते के संबंधों के बीच, खबर है कि रूस ने यूक्रेन के साथ सीमा के पास के इलाकों में एके -12 राइफल, मोर्टार राउंड और अन्य हमला हथियारों से लैस 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है.  यूक्रेन के रक्षा खुफिया विभाग ने कहा कि यूक्रेन में रूस के युद्ध में संभावित समर्थन के लिए उन्होंने रूस के सुदूर पूर्व में पांच अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण लिया है.

यूक्रेन का दावा है कि उत्तर कोरियाई सैनिक कथित तौर पर पहली बार यूक्रेनी सेना से भिड़ गए और रूस में कुर्स्क क्षेत्र के एक हिस्से पर कब्जा कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com