विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख को दी गई मौत की सजा : द. कोरिया खुफिया विभाग

उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख को दी गई मौत की सजा : द. कोरिया खुफिया विभाग
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ह्योन योंग-चोल का फाइल फोटो
सोल: दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख ह्योन योंग-चोल को नेता किम जोंग-उन का अनादर करने और उनसे वफादारी नहीं करने के कारण ‘एंटी एयरक्राफ्ट फायर’ के जरिए गोला दागकर मौत की सजा दी गई है।

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप के अनुसार राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईएस) के उप निदेशक हान की-बियोम ने संसदीय समिति को बताया कि हजारों अधिकारियों ने ह्योन को 30 अप्रैल को मौत की सजा दिए जाते देखा।

योनहाप के अनुसार, ह्योन को एक साल से भी कम समय पहले पीपुल्स आम्र्ड फोर्सेस का मंत्री नियुक्त किया गया था, लेकिन उसे औपचारिक सैन्य समारोह में झपकी लेते और कई मौकों पर किम जोंग-उन से बहस करते देखा गया था।

हान ने समिति को बताया कि ह्योन को गोला दागकर मौत की सजा दी गई है। कई अपुष्ट रिपोर्ट का कहना है कि अधिकारी जब लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहते हैं, तो इस तरीके से मौत की सजा दी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, ह्योन योंग-चोल, किम जोंग-उन, हान की-बियोम, रक्षा मंत्री ह्योन योंग-चोल को मौत की सजा, North Korea, Kim Jong Un, Hyon Yong Chol