फाइल फोटो...
सोल:
उत्तर कोरिया ने बुधवार को मध्यम दूरी के दो नए शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल मुसुदन का परीक्षण किया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अप्रैल के बाद उत्तर कोरिया की यह ऐसा पांचवां और छठा प्रयास था।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, इनमें से पांच प्रक्षेपण नाकाम रहे और कई बीच आसमान में या तो विस्फोट कर गए या दुर्घटनाग्रस्त हो गए और छठा मिसाइल महज 400 किलोमीटर (250 मील) तक ही जा सका था। मिसाइल प्रक्षेपण के लिए यह सुधारात्मक तो था, लेकिन 3,500 किलोमीटर दूरी क्षमता वाले लक्ष्य से अब भी बहुत कम था और इसे मध्यमवर्ती के तौर पर भी वर्गीकृत करना ठीक नहीं।
मिसाइल परीक्षण में उत्तर कोरिया की लगातार नाकामी के बावजूद अपने मुसुदन मिसाइल परीक्षण को लेकर उसके पक्के इरादों ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों - जापान, दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि मिसाइल की जद में अमेरिकी सैन्य शिविरों सहित एशिया एवं प्रशांत का अधिकतर हिस्सा आता है।
उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरूआत में अपना चौथा परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। जेसीएस ने कहा कि बुधवार की सुबह पूर्वी तटीय शहर वोनसन से एक संदिग्ध मुसुदन परीक्षण हुआ, जो नाकाम रहा। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल खंडित हो गया और इसके टुकड़े कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट के समुद्र में गिर गए।
अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि पहले प्रक्षेपण से एक और असफलता उजागर हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिका सारे हालात का स्पष्ट आंकलन कर रहा है। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पहला परीक्षण शायद मुसुदन मिसाइल का था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, इनमें से पांच प्रक्षेपण नाकाम रहे और कई बीच आसमान में या तो विस्फोट कर गए या दुर्घटनाग्रस्त हो गए और छठा मिसाइल महज 400 किलोमीटर (250 मील) तक ही जा सका था। मिसाइल प्रक्षेपण के लिए यह सुधारात्मक तो था, लेकिन 3,500 किलोमीटर दूरी क्षमता वाले लक्ष्य से अब भी बहुत कम था और इसे मध्यमवर्ती के तौर पर भी वर्गीकृत करना ठीक नहीं।
मिसाइल परीक्षण में उत्तर कोरिया की लगातार नाकामी के बावजूद अपने मुसुदन मिसाइल परीक्षण को लेकर उसके पक्के इरादों ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों - जापान, दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि मिसाइल की जद में अमेरिकी सैन्य शिविरों सहित एशिया एवं प्रशांत का अधिकतर हिस्सा आता है।
उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरूआत में अपना चौथा परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। जेसीएस ने कहा कि बुधवार की सुबह पूर्वी तटीय शहर वोनसन से एक संदिग्ध मुसुदन परीक्षण हुआ, जो नाकाम रहा। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल खंडित हो गया और इसके टुकड़े कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट के समुद्र में गिर गए।
अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि पहले प्रक्षेपण से एक और असफलता उजागर हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिका सारे हालात का स्पष्ट आंकलन कर रहा है। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पहला परीक्षण शायद मुसुदन मिसाइल का था।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, बैलिस्टिक मिसाइल मुसुदन, मिसाइल परीक्षण, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, North Korea, Musudan Ballistic Missile, North Korea Ballistic Missile Launch, USA, South Korea