
नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से शुरू हो रहे 18वें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर भारत का पक्ष रखेंगे, जिसमें आतंकवाद और आपसी सहयोग का मुद्दा सबसे अहम होगा।
इस बीच, भारत की ओर से साफ कर दिया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच आज कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ के अलावा सार्क के बाकी सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों से आज मुलाकात करेंगे।
नवाज शरीफ का कहना है कि वह भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए भारत को पहल करनी होगी। उनके मुताबिक दोनों देशों के बीच अगस्त में होनेवाली सचिव स्तर की वार्ता को भारत ने रद्द किया था, इसलिए अब बातचीत शुरू करने की पहल भी उसे ही करनी चाहिए।
खबर यह भी है कि शिखर वार्ता के दौरान भारत के सार्क देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के प्रस्ताव का पाकिस्तान विरोध कर रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी का मतलब रोड, रेल और बिजली के जरिये सार्क देशों को नजदीक लाने का प्रस्ताव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं