विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटेन के शामिल होने के साक्ष्य नहीं : कैमरन

ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटेन के शामिल होने के साक्ष्य नहीं : कैमरन
स्वर्ण मंदिर की फाइल तस्वीर (चित्र सौजन्य : एपी)
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जोर देकर कहा है कि भारतीय सेना की ओर से 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को खदेड़ने के ऑपरेशन ब्लूस्टार में मारग्रेट थैचर सरकार की 'निश्चित ही कोई संलिप्तता नहीं' थी।

हाउस ऑफ कामंस को सुपुर्द एक जांच रिपोर्ट के बाद ब्रिटिश सिख समुदाय को एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर ऑपरेशन में ब्रिटिश सरकार की संलिप्तता के कोई साक्ष्य नहीं है। गोपनीय दस्तावेज के सामने आने के बाद कैमरन ने जांच का आदेश दिया था।

खुलासे के मुताबिक, विशेष वायु सेवा के एक अधिकारी ने पवित्र गुरुद्वारे में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत को सलाह देने को लेकर भारत का दौरा किया था। कैमरन ने मंगलवार रात कहा, घटना के करीब चार महीने पहले भारत सरकार के अनुरोध पर ब्रिटिश सेना के एक अधिकारी ने कुछ सलाह दी थी, लेकिन, इस सलाह का इस्तेमाल नहीं हुआ और यह महज एक बार दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी, मारग्रेट थैचर, ब्रिटेन, डेविड कैमरन, Operation Bluestar, Indira Gandhi, Margaret Thatcher, David Cameron, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com