निक्की हेली (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:
संयुक्त राष्ट्र में निक्की हेली को अमेरिकी दूत नामित करने की भारतीय-अमेरिकी लोगों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सराहना की है और कहा है कि इससे आगामी ट्रंप प्रशासन में भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे. चुने जाने पर 44 वर्षीय हेली अमेरिकी राष्ट्रपति के शासन में कैबिनेट स्तर की पहली भारतीय अमेरिकी अधिकारी होंगी.
रिपब्लिकन नेता संपत शिवांगी ने कहा कि इससे न केवल भारतीय-अमेरिकी समुदाय रिपब्लिकन पार्टी के करीब आएगा बल्कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. शिवांगी ने कहा, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छा कदम उठाया है. विश्व की सर्वोच्च संस्था में भारत का भी एक दोस्त है. हो सकता है कि संरा सुरक्षा परिषद में भारत को उसका सही स्थान प्राप्त होने और अन्य महत्वपूर्ण मामलों में इसका लाभ मिले. हेली के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वह अब भी अपनी जड़ों और विरासत से जुड़ी हुई हैं.’’ सिलिकॉन वैली के एक भारतीय अमेरिकी उद्यमी एम रंगास्वामी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राजदूत के पद के लिए निक्की बेहतरीन चयन हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें दक्षिण कैरोलिना में विदेशी कंपनियों एवं सरकारों के साथ पहले भी अनुभव है. निक्की भारत जा चुकी हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं.’’ रंगास्वामी ने कहा, ‘‘भारतीय अमेरिकी इस बात से उत्साहित हैं कि अब पहली बार हमारे समुदाय का कोई अमेरिकी सरकार में कैबिनेट स्तर पर है.’’
एशिया पैसिफिक आइलैंडर समिति के संबंध में ट्रंप कैंपेन में सलाहकार रहे पुनीत अहलूवालिया ने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के दूत के तौर पर गवर्नर निक्की हेली का चयन किया जाना सभी भारतीय अमेरिकियों के लिए गौरव की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हेली की नियुक्ति- उनकी भारतीय एवं सिख विरासत- आगामी प्रशासन की समावेशिता का स्पष्ट संकेत है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पार्टी को एकजुट कर रहे हैं और काम करने के लिए इस प्रशासन में उन योग्य नेताओं को शामिल कर रहे हैं जिनका ट्रैक रिकार्ड शानदार है.’’
न्यूयार्क में एक शीर्ष भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा, ‘‘ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में हमारी राजदूत के तौर पर, सुरक्षा परिषद में होर्स शू मेज पर बैठने के लिए, एक कैबिनेट स्तर के पद के लिए निक्की हेली को नामित किए जाने की बात पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा. भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए सबसे बड़ा मील का पत्थर स्थापित होने, अपने नागरिकों का देश के प्रति जो प्रेम है और संविधान के प्रति जो भरोसे है उसका मैं जश्न मनाता हूं.’ टेक्सास के अशोक मागो ने निक्की की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह तो महज शुरुआत है.
अमेरिका भारत राजनीतिक कार्य समिति (यूएसआईएनपीएसी) के अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा, ‘‘गवर्नर हेली ने दक्षिण कैरोलीना की पहली महिला एवं भारतीय अमेरिकी गवर्नर के तौर पर शानदार काम किया है और वह संयुक्त राष्ट्र में शीर्ष दूत के तौर पर निश्चित ही सफल होंगी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रिपब्लिकन नेता संपत शिवांगी ने कहा कि इससे न केवल भारतीय-अमेरिकी समुदाय रिपब्लिकन पार्टी के करीब आएगा बल्कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. शिवांगी ने कहा, ‘‘उन्होंने बहुत अच्छा कदम उठाया है. विश्व की सर्वोच्च संस्था में भारत का भी एक दोस्त है. हो सकता है कि संरा सुरक्षा परिषद में भारत को उसका सही स्थान प्राप्त होने और अन्य महत्वपूर्ण मामलों में इसका लाभ मिले. हेली के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वह अब भी अपनी जड़ों और विरासत से जुड़ी हुई हैं.’’ सिलिकॉन वैली के एक भारतीय अमेरिकी उद्यमी एम रंगास्वामी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राजदूत के पद के लिए निक्की बेहतरीन चयन हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें दक्षिण कैरोलिना में विदेशी कंपनियों एवं सरकारों के साथ पहले भी अनुभव है. निक्की भारत जा चुकी हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं.’’ रंगास्वामी ने कहा, ‘‘भारतीय अमेरिकी इस बात से उत्साहित हैं कि अब पहली बार हमारे समुदाय का कोई अमेरिकी सरकार में कैबिनेट स्तर पर है.’’
एशिया पैसिफिक आइलैंडर समिति के संबंध में ट्रंप कैंपेन में सलाहकार रहे पुनीत अहलूवालिया ने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के दूत के तौर पर गवर्नर निक्की हेली का चयन किया जाना सभी भारतीय अमेरिकियों के लिए गौरव की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हेली की नियुक्ति- उनकी भारतीय एवं सिख विरासत- आगामी प्रशासन की समावेशिता का स्पष्ट संकेत है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पार्टी को एकजुट कर रहे हैं और काम करने के लिए इस प्रशासन में उन योग्य नेताओं को शामिल कर रहे हैं जिनका ट्रैक रिकार्ड शानदार है.’’
न्यूयार्क में एक शीर्ष भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा, ‘‘ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में हमारी राजदूत के तौर पर, सुरक्षा परिषद में होर्स शू मेज पर बैठने के लिए, एक कैबिनेट स्तर के पद के लिए निक्की हेली को नामित किए जाने की बात पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा. भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए सबसे बड़ा मील का पत्थर स्थापित होने, अपने नागरिकों का देश के प्रति जो प्रेम है और संविधान के प्रति जो भरोसे है उसका मैं जश्न मनाता हूं.’ टेक्सास के अशोक मागो ने निक्की की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह तो महज शुरुआत है.
अमेरिका भारत राजनीतिक कार्य समिति (यूएसआईएनपीएसी) के अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा, ‘‘गवर्नर हेली ने दक्षिण कैरोलीना की पहली महिला एवं भारतीय अमेरिकी गवर्नर के तौर पर शानदार काम किया है और वह संयुक्त राष्ट्र में शीर्ष दूत के तौर पर निश्चित ही सफल होंगी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संयुक्त राष्ट्र, निक्की हेली, अमेरिकी दूत, भारतीय-अमेरिकी, UN, Nikki Haley, American Envoy, Indian-American Society, India - US