विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2019

संसद में चल रही थी बहस, बच्चे को गोद में लिए दूध पिला रहे थे स्पीकर, Photo वायरल

ये तस्वीर 21 अगस्त की है जब न्यूज़ीलैंड की संसद में चल रही डिबेट में एमपी टमॉती कॉफै ने अपने बच्चे के साथ हिस्सा लिया. पैटर्निटी छुट्टी (Paternity Leave) के बाद उनका संसद में यह पहला दिन था.

संसद में चल रही थी बहस, बच्चे को गोद में लिए दूध पिला रहे थे स्पीकर, Photo वायरल
संसद में डिबेट के दौरान MP के बेटे को गोद में खिलाते दिखे स्पीकर, Photo हुई वायरल

न्यूज़ीलैंड के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) पार्लियामेंट में एक MP टमॉती कॉफै (Tamati Coffey) के बेटे को गोद में खिलाते हुए नज़र आए. एक तरफ संसद में एमपी विधायक और कानून पर डिबेट कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर स्पीकर ट्रेवर मलार्ड उनके बच्चे को गोद में लेकर दूध पिलाते हुए नज़र आए.

घर में सिगरेट पीने पर होगी जेल, इस देश में स्मोकर पर चलेगा 'घरेलू हिंसा' का केस

इस तस्वीर को स्पीकर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. फोटो को शेयर करते हुए ट्रेवर ने लिखा, आमतौर पर स्पीकर की कुर्सी पर कोई पीठासीन अधिकारी ही बैठ सकता है लेकिन आज इस कुर्सी पर मेरे साथ एक वीआईपी बैठा. मैं टमॉती कॉफै और टिम को घर के इस नए सदस्य के लिए बधाई देता हूं. 

ये तस्वीर 21 अगस्त की है जब न्यूज़ीलैंड की संसद में चल रही डिबेट में एमपी टमॉती कॉफै ने अपने बच्चे के साथ हिस्सा लिया. पैटर्निटी छुट्टी (Paternity Leave) के बाद उनका संसद में यह पहला दिन था.

सोशल मीडिया पर ये पिक्चर वायरल हो रही है. इसके 5 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हज़ारों लोग अपने शब्दों से इस तस्वीर को बयां कर रहे हैं. 

गुलाबी है इस झील का पानी, बार-बार देखे जा रहे हैं Photos और Video

कोई इस तस्वीर को पहली बार पार्लियामेंट में हुई अच्छी चीज़ बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि ये तस्वीर संदेश दे रही है कि पिता भी काम से साथ बच्चों का ख्याल रख सकते हैं.  

ग्लेशियर के पास घूम रहे थे लोग, बर्फ में हुआ अचानक धमाका और... देखें VIDEO

 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com