विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

न्यूयॉर्क में रेलगाड़ी ने कार को टक्कर मारी, छह लोगों की मौत

न्यूयॉर्क:

न्यूयॉर्क के पास एक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान रेलगाड़ी ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में कार का चालक और रेलगाड़ी में सवार पांच लोग शामिल हैं।

दुर्घटना यात्रियों से खचाखच भरी मेट्रो-नॉर्थ रेलगाड़ी के न्यूयार्क में ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन से शाम 5.45 बजे रवाना होने के करीब एक घंटे बाद हुई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलगाड़ी कार को करीब 140 किलोमीटर दूर तक खींचकर ले गई। दुर्घटना के बाद रेलगाड़ी के सामने के हिस्से में आग लगी। टक्कर के बाद कार में भी आग लग गई। रेलगाड़ी के पहले तीन डिब्बों के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क में ट्रेन दुर्घटना, ट्रेन दुर्घटना, New York, Train Crash, Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com