- नेपाल के सेमरा क्षेत्र में जेनजी समर्थक युवाओं ने नेकपा एमाले नेता महेश बस्नेत के विरोध में प्रदर्शन
- प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और एमाले कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद पथराव और तोड़फोड़
- जेनजी ने काठमांडू जाने वाले मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर यातायात ठप कर दिया, जिससे सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण
नेपाल में जेनजी आंदोलन एक बार फिर उग्र हो गया है. बारा जिला के सेमरा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जेनजी समर्थक युवाओं द्वारा लगातार प्रदर्शन, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. आंदोलन की शुरुआत तब हुई जब जेनजी युवाओं को सूचना मिली कि नेकपा एमाले के नेता महेश बस्नेत सेमरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. इसी जानकारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने सेमरा में टायर जलाकर बस्नेत के कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब एमाले कार्यकर्ताओं और जेनजी युवाओं के बीच तीखी झड़प हो गई.
नेपाल में Gen Z आंदोलन फिर से उग्र, बारा जिला के सेमरा में 2 दिनों से तनाव#Nepal #GenZProtest pic.twitter.com/MURLVJ7BsL
— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2025

कर्फ्यू के आदेश
झड़प के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सेमरा एयरपोर्ट परिसर में पथराव किया और कई हिस्सों में तोड़फोड़ भी की. इसके साथ ही काठमांडू जाने वाले मुख्य राजमार्ग को भी जेनजी युवाओं ने अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. स्थिति पर काबू पाने के लिए नेपाल पुलिस को आधा दर्जन से अधिक आंसू गैस के गोले दागने पड़े, लेकिन हालात नियंत्रित होने के बजाय और अधिक तनावपूर्ण होते चले गए. बढ़ती अशांति को देखते हुए बारा जिला अधिकारी ने सेमरा सहित संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में 500 मीटर के दायरे में तत्काल कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया.

कई राउंड फायरिंग
प्रशासन ने दूसरी ओर बुधवार को कई राउंड हवाई फायरिंग भी की, ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके. स्थानीय प्रशासन के अनुसार क्षेत्र में अभी भी तनाव बरकरार है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. हालात सामान्य होने तक कड़े कदम जारी रहेंगे. बताया जा रहा है कि जेनजी आंदोलन के दौरान महेश बस्नेत ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को महत्वपूर्ण समर्थन दिया था, जिसके चलते जेनजी समर्थकों में उनके प्रति नाराज़गी बनी हुई है. इसी कारण बस्नेत के सेमरा पहुंचने की सूचना मिलते ही युवाओं ने विरोध प्रदर्शनों को तेज कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं