विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

भारतीय की मौत पर बोला अमेरिका, शांतिपूर्ण तरीका अपनाए नेपाल

भारतीय की मौत पर बोला अमेरिका, शांतिपूर्ण तरीका अपनाए नेपाल
वाशिंगटन: भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस की गोलीबारी में 19 वर्षीय एक भारतीय की मौत के एक दिन बाद अमेरिका ने नेपाली नेताओं से कहा है कि वह नए संविधान के लिए यथासंभव अधिक से अधिक समर्थन हासिल करने में मददगार किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए शांतिपूर्ण प्रक्रिया अपनाए।

भारतीय की मौत पर जताई संवेदना
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने बीरगंज सीमा शुल्क चौकी के निकट प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में मारे गए बिहार के रक्सौल निवासी आशीष राम के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका नेपाल में स्थिति पर नजदीक से नजर रख रहा है।

नेपाल की स्थित पर नजदीक से नजर
एलिजाबेथ ने कल कहा,  हमें (हिंसा की) रिपोर्टों के बारे में जानकारी है। हम नेपाल में स्थिति पर नजदीक से नजर रख रहे हैं। हम मृतक के परिजन एवं प्रियजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा,  हम सभी नेपालियों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे शांतिपूर्ण एवं अहिंसक उपायों के जरिये  लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होना जारी रखें। हम नेपाली सुरक्षा बलों से अपील करते हैं कि वे लोगों द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किए जाने पर उचित संयम बरतें। हम नेपाली नेताओं से यह अपील करते हैं कि वे ऐसे समझौते पर पहुंचे जो संविधान के प्रति यथासंभव अधिक से अधिक समर्थन का निर्माण करे।

नेपाल में आवश्यक सामान की आपूर्ति बाधित
नए संविधान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी के दौरान राम के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मधेसी खुद को नेपाल के तराई क्षेत्र में भारतीय मूल के लोगों का प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और वे रक्सौल के नजदीक मुख्य व्यापार केंद्र के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके आंदोलन से आवश्यक सामान की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे नेपाल में ईंधन की काफी कमी हो गई है।

ये है मधेसियों की मांगें
मधेसी मोर्चे की मुख्य मांगें हैं कि संघीय प्रांतों का फिर से सीमांकन किया जाए और भारतीय मूल के मधेशी लोगों के और अधिकारों और प्रतिनिधित्व को संविधान में शामिल किया जाए। उनकी अन्य मांगों में शामिल है कि हाल के प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए, घायल लोगों का नि:शुल्क इलाज हो, पीड़ितों के परिजन को मुआवजा दिया जाए और तराई जिलों से सुरक्षा बलों को हटाया जाए।

देश के नये संविधान को लेकर नेपाल सरकार और आंदोलनरत मधेसी समूहों के बीच गत रविवार को वार्ता बिना किसी निष्कर्ष के खत्म हो गई लेकिन उपप्रधानमंत्री कमल थापा ने कहा कि वार्ता सही दिशा में आगे बढ रही है।

संविधान को 20 सितम्बर को औपचारिक रूप से अंगीकृत करने के बाद नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। हिंसक आंदोलन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और भारत से इस हिमालयी देश को सामान और ईंधन की आपूर्ति में बाधा आने के कारण भारत-नेपाल संबंधों में भी तनाव आया है।

इस बीच चीन ने नेपाल को त्योहारी सीजन में राहत देने के लिए 1000 टन तेल मुहैया कराने की घोषणा की है, जो कि 12 लाख लीटर के बराबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-नेपाल सीमा, नेपाल में प्रदर्शन, अमेरिका, भारतीय की मौत, India-Nepal Border, Protest In Nepal, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com