विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2014

'विवादमुक्त' दक्षिण एशिया का होना जरूरी : नवाज शरीफ

'विवादमुक्त' दक्षिण एशिया का होना जरूरी : नवाज शरीफ
सार्क सम्मेलन को संबोधित करते नवाज शरीफ
काठमांडू:

पाकिस्तान ने सार्क मंच पर पर्यवेक्षक देशों की अधिक भागीदारी की मांग करते हुए कहा कि उसे सहमति बनाने और असहमतियों को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 'विवादमुक्त' दक्षिण एशिया का आह्वान किया।

18वें सार्क शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा की गई यह टिप्पणी पर्यवेक्षक का दर्जा रखने वाले चीन द्वारा सक्रिय सदस्य बनने के लिए किए जा रहे प्रयासों की पृष्ठभूमि में आई है।

नवाज शरीफ ने कहा, मैं सार्क के पर्यवेक्षकों की भूमिका के महत्व पर भी जोर देना चाहूंगा। उनके साथ संवाद से सार्क को लाभ पहुंच सकता है। सार्क के वादे और इसके क्रियान्वयन को हकीकत में बदलने के बीच के अंतर को पाटना जरूरी है।

उन्होंने कहा, हमें सहमति बनाने और असहमतियों को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए पूरक पहल करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, सार्क सम्मेलन, दक्षिण एशिया, पाकिस्तान, काठमांडू, पाकिस्तान प्रधानमंत्री, Nawaz Sharif, SAARC Summit, Pakistan Prime Minister, Kathmandu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com