पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद को उनके खिलाफ लंबित भ्रष्टाचार के मामलों में आज यहां के हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने सेना के पूर्व कैप्टन मोहम्मद सफदर को हिरासत में ले लिया.
भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीट से कुछ दिन पहले लंदन रवाना हुए नवाज शरीफ
वह कुछ ही मिनट पहले लंदन से अपनी पत्नी मरियम नवाज के साथ बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे थे. गत 8 सितंबर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन तथा दामाद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से एक मामले में एनएबी ने सफदर का नाम शामिल किया है.
नवाज शरीफ के पद से हटने में सेना की कोई भूमिका नहीं : पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा
दंपति भ्रष्टाचार निरोधी न्यायाधिकरण के समक्ष पेश होने आया था. एनएबी अधिकारियों ने बताया कि बाद में सफदर को इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश किया गया. मरियम को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन वह उसी अदालत में अलग से पेश हुई. शरीफ के वकील ने उनकी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें आज पेशी से छूट देने का अनुरोध करते हुए आवेदन दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीट से कुछ दिन पहले लंदन रवाना हुए नवाज शरीफ
वह कुछ ही मिनट पहले लंदन से अपनी पत्नी मरियम नवाज के साथ बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे थे. गत 8 सितंबर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन तथा दामाद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से एक मामले में एनएबी ने सफदर का नाम शामिल किया है.
नवाज शरीफ के पद से हटने में सेना की कोई भूमिका नहीं : पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा
दंपति भ्रष्टाचार निरोधी न्यायाधिकरण के समक्ष पेश होने आया था. एनएबी अधिकारियों ने बताया कि बाद में सफदर को इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश किया गया. मरियम को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन वह उसी अदालत में अलग से पेश हुई. शरीफ के वकील ने उनकी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें आज पेशी से छूट देने का अनुरोध करते हुए आवेदन दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं