विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

अमेरिका में नवाज शरीफ के भाषण के दौरान लगे नारे, 'तुम लादेन के दोस्‍त हो'

अमेरिका में नवाज शरीफ के भाषण के दौरान लगे नारे, 'तुम लादेन के दोस्‍त हो'
नवाज शरीफ का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में नवाज़ शरीफ़ को अपने-आप ही मुंह की खानी पड़ी। वो भारत पर बातचीत तोड़ने का इल्ज़ाम लगा रहे थे...कश्मीर का मसला उठा रहे थे...तभी एक शख़्स खड़ा हुआ और उसने बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए नारे लगाने शुरू कर दिए।

नवाज़ शरीफ़ थोड़ी देर के लिए रूके, लेकिन नारे जारी रहे। इतना ही नहीं, उस शख्स ने नवाज़ को ओसामा बिन लादेन का दोस्त तक करार दे दिया। विरोध करने वाले शख्स ने अपने हाथ में एक बैनर भी ले रखा था।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जहां एक तरफ़ नवाज़ शरीफ़ ने हाल में यूएन में भाषण के दौरान कश्मीर मुद्दे को उछाला और वहां से सेना हटाए जाए की बात कही थी। वहीं गौर करने वाली बात ये है खुद नवाज़ के अपने लोग बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग कर रहे हैं।

यही नहीं इसी भाषण के दौरान नवाज़ शरीफ़ ने भारत पर आरोप लगाते हुए ये कहा कि भारत ने किसी मामूली बात पर एनएसए स्तर की बातचीत रद्द कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। ऐसा करके वो  पाकिस्तान को भी बचाव के लिए कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है।

शरीफ ने अमेरिकी कांग्रेस के एक शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) से कहा, 'भारत, वार्ता से इनकार करके, बड़े पैमाने पर हथियार बढ़ाने में लगा हुआ है, अफसोस है कि यह कई सक्रिय शक्तियों के सहयोग से हो रहा है। इसने कई खतरनाक सैन्य सिद्धांत अपनाए हैं। यह पाकिस्तान को विश्वनीय प्रतिरोध रखने के लिए कई जवाबी उपाय करने के लिए मजबूर करेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नवाज शरीफ, कश्‍मीर, एनएसए बातचीत, बलूचिस्‍तान, ओसामा बिन लादेन, USA, Nawaz Sharif, Kashmir Issue, NSA Talks, Baluchistan, Osama Bin Laden, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com