कंधार:
दक्षिणी अफगानिस्तान में आज एक ईंधन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लग जाने से करीब सात लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। यह ईंधन नाटो के लिए ईंधन आपूर्ति के काम में लगा था।
कंधार के पंजावाई जिले के दोनों सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय पुलिस के मुखिया ने बताया कि यह घटना विद्रोहियों की कार्रवाई के कारण नहीं हुई है। हालांकि स्थानीय निवासियों ने एएफपी के संवाददाता से बताया तालिबान ने टैंकर पर राकेट और ग्रेनेट से हमला किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 11 मार्च को इसी जिले में नाटो के साथ काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के 17 अमेरिकी सैनिकों की भी हत्या कर दी गयी थी।
पंजावाई के सुरक्षा प्रमुख सरदार मोहम्मद ने एएफपी से कहा, ‘‘आईएसएएफ को ईंधन आपूर्ति करने वाला टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गयी। इसके अलावा इसके करीब से गुजरने वाली नागरिक वैन भी इसकी आग की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
कंधार पुलिस के मुखिया अब्दुल रज्जाक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह ईंधन टैंकर कंधार से पंजावाई की ओर बहुत तेज गति से आ रहा था। ’’ उन्होंने बताया, ‘‘रास्ते में यह टैंकर आवश्यकता से अधिक मुड़कर पलट गया और इसमें आग लग गई। इसके अलावा इसके करीब से गुजरने वाली एक नागरिक वैन भी इस आग की चपेट में आ गई।’’
कंधार के पंजावाई जिले के दोनों सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय पुलिस के मुखिया ने बताया कि यह घटना विद्रोहियों की कार्रवाई के कारण नहीं हुई है। हालांकि स्थानीय निवासियों ने एएफपी के संवाददाता से बताया तालिबान ने टैंकर पर राकेट और ग्रेनेट से हमला किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 11 मार्च को इसी जिले में नाटो के साथ काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के 17 अमेरिकी सैनिकों की भी हत्या कर दी गयी थी।
पंजावाई के सुरक्षा प्रमुख सरदार मोहम्मद ने एएफपी से कहा, ‘‘आईएसएएफ को ईंधन आपूर्ति करने वाला टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गयी। इसके अलावा इसके करीब से गुजरने वाली नागरिक वैन भी इसकी आग की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
कंधार पुलिस के मुखिया अब्दुल रज्जाक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह ईंधन टैंकर कंधार से पंजावाई की ओर बहुत तेज गति से आ रहा था। ’’ उन्होंने बताया, ‘‘रास्ते में यह टैंकर आवश्यकता से अधिक मुड़कर पलट गया और इसमें आग लग गई। इसके अलावा इसके करीब से गुजरने वाली एक नागरिक वैन भी इस आग की चपेट में आ गई।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Afghanistan, Nato Fuel Tanker, अफगानिस्तान, नाटो ईंधन, Nato Fuel Tanker Blaze, नाटो के ईंधन टैंकर में आग