विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2011

सिलसिलेवार विस्फोटों से दहला त्रिपोली

त्रिपोली: लीबिया की राजधानी त्रिपोली शनिवार तड़के सिलसिलेवार विस्फोटों से दहल उठी। माना जा रहा है कि ये विस्फोट उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हवाई हमलों की वजह से हुए। वेबसाइट 'अलजजीरा डॉट नेट' के मुताबिक बाब अल-अजीजिया सहित राजधानी त्रिपोली में कम से कम सात विस्फोट होने की खबर है। बाब अल-अजीजिया में लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी का एक परिसर और कमांड सेंटर है। यहां पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। लीबिया की सरकार की ओर से इन विस्फोटों अथवा हताहतों के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। नाटो ने हालांकि कहा है कि उसने गद्दाफी के 'एक नियंत्रण केंद्र' को निशाना बनाया। ज्ञात हो कि विद्रोहियों ने शुक्रवार को त्रिपोली की एक इमारत में बैठक कर रहे सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे थे। इसके बाद ये विस्फोट हुए। विद्रोहियों के विदेशी मामलों के प्रमुख अली एसावी ने कहा कि माना जाता है कि एक इमारत में अधिकारियों के एक समूह की बैठक चल रही थी तभी रॉकेट दागे गए। इस हमले में प्रधानमंत्री अल-बगदादी अली अल-महमूदी घायल हुए। एसावी ने रोम में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में महमूदी के साथ देश के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला सेनूसी और गद्दाफी के पुत्र सैफ अल-इस्लाम भी मौजूद थे। वहीं, गद्दाफी के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने शुक्रवार को हमले से इनकार किया लेकिन उन्होंने माना कि वहां एक विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि बैठक की जगह एक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इब्राहिम के मुताबिक गद्दाफी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने 42 वर्ष के शासन के अंत की मांग करने वाले विपक्ष के साथ बातचीत नहीं करेंगे और उनकी सरकार अमेरिका के साथ बातचीत करने की इच्छुक है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह ट्यूनीशिया में मुलाकात की। इब्राहिम ने कहा, "हमने अमेरिकी अधिकारियों को कई बातों को स्पष्ट किया। हमने उन्हें बताया कि उन्हें स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हमने उनकी कई गलत धारणाओं को दूर किया।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विस्फोट, त्रिपोली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com