विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

घास में लगी आग और पिघल गया अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कैमरा

नासा ने कहा है कि इस सप्ताह 'स्पेसएक्स फाल्कन 9' रॉकेट के लांचिंग के दौरान जहां कैमरा रखा है, उसके आसपास की घास के आग पकड़ने के कारण कैमरा भी उसकी चपेट में आ गया था.

घास में लगी आग और पिघल गया अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कैमरा
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: नासा के 'पिघले हुए कैमरे' की तस्वीरें इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गई हैं और इस बारे में कई प्रकार की बातें फैल रही हैं. लेकिन अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि इस सप्ताह 'स्पेसएक्स फाल्कन 9' रॉकेट के लांचिंग के दौरान जहां कैमरा रखा है, उसके आसपास की घास के आग पकड़ने के कारण कैमरा भी उसकी चपेट में आ गया था. स्पेसएक्स ने नासा के लिए दो नए पृथ्वी-निगरानी उपग्रहों और पांच व्यावसायिक संचार उपग्रहों को मंगलवार को कैलिफोर्निया में वेंडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से फाल्कन 9 रॉकेट से लांच किया था. हालांकि रॉकेट का लांच बिना किसी गड़बड़ी या बाधा के संपन्न हो गया,लेकिन लांच के दौरान लगी आग ने नासा के फोटोग्राफर बिल इंगल्स के कैमरे को नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें : NASA ने धरती के जल चक्र का पता लगाने के लिए प्रक्षेपित किए दो यान 

हालांकि इस कैमरे ने खुद को आग में जलने की तस्वीरों को भी रिकार्ड किया, जिसे बाद में मेमोरी कार्ड से निकाला गया, क्योंकि कैमरा जलने के बावजूद मेमोरी कार्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ था.सीएनईटी ने शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा कि कई लोगों का मानना था कि कैमरा लॉन्चपैड के बहुत करीब था और फाल्कन 9 रॉकेट की शक्ति से यह जल गया.नासा ने कहा कि ऐसा नहीं है और इंगल्स 30 सालों से नासा के लिए तस्वीरें खींचने का काम कर रहे हैं और उन्हें अच्छी तरफ पता है कि अपना कैमरा कहां लगाना है.इंगल्स ने कहा, "मेरे पास छ: रिमोट थे, दो लांच पैड सुरक्षा परिधि के बाहर और चार अंदर थे."उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, लांचपैड के बाहर के एक कैमरे के आसपास के घास ने आग पकड़ ली, जिससे यह जल गया."

यह भी पढ़ें : चंद्रमा के काफी करीब से गुजरा NASA का यह खोजी उपग्रह, तस्वीर में दिखे 2 लाख से ज्यादा तारे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com