विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

म्यामांर के राष्ट्रपति जल्द ही सू ची को सत्ता सौंपेंगे, कहा 'सत्ता हस्तांतरण की चिंता न करें'

म्यामांर के राष्ट्रपति जल्द ही सू ची को सत्ता सौंपेंगे, कहा 'सत्ता हस्तांतरण की चिंता न करें'
आंग सान सू ची की पार्टी ने म्यांमार चुनाव में बहुमत हासिल किया (फाइल फोटो)
यंगून: म्यामांर के राष्ट्रपति थेन सीन ने कहा है कि आम चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी की मिली भारी जीत दरअसल उनके नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के सुधारों का नतीजा है और जनता के इस फैसले के बाद सत्ता का सुगम हस्तांतरण किया जाएगा। पहले यहां की सैन्य सरकार की कमान संभालने वाले सीन ने कहा कि बीते आठ नवंबर के चुनाव म्यामांर में हुए राजनीतिक और आर्थिक बदलावों का प्रमाण है।

यंगून में राजनीतिक दलों की बैठक में सीन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि '‘यह चुनाव हमारी सुधार प्रक्रिया का नतीजा है जिसका हमने वादा किया था। हमने इसका बहुत सफल आयोजन किया।’ साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि 'हम इस सुधार की प्रक्रिया को नयी सरकार के सुपुर्द करेंगे, सत्ता हस्तांतरण के बारे में चिंता मत कीजिए।’ करीब 90 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीन ने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक देश का ‘कर्तव्य’ है।

इस चुनाव में सू ची के नेतृत्व वाली पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को अधिकतर सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीते रविवार को उन्होंने कहा था कि इस चुनाव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना से यह बात साबित होती है कि चुनाव ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ हुआ है। इस भारी बहुमत वाली जीत के साथ ही नोबेल विजेता आंग सान सू की की पार्टी एनएलडी ने स्वंतत्र रूप से अपनी सरकार बनाने का अधिकार पा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com