विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

मेरा बेटा IS प्रमुख अबु बकर की विचारधारा से सहमत था : सान बर्नार्डिनो के हमलावर का पिता

मेरा बेटा IS प्रमुख अबु बकर की विचारधारा से सहमत था : सान बर्नार्डिनो के हमलावर का पिता
कैलिफोर्निया गोलीबारी के संदिग्ध हमलावर : सैयद फारूक और ताशफीन मलिक (AP)
रोम: कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो में अपनी पत्नी के साथ मिलकर गोलीबारी करने वाले सैयद फारूक के पिता का कहना है कि उनका बेटा इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से सहमत था और वह इस्राइल से लड़ने के लिए उतावला था। इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे।

आईएस की विचारधारा से सहमत था
इटली के एक दैनिक समाचार पत्र ला स्टाम्पा ने फारूक के पिता के हवाले से कहा, उसने कहा कि इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए वह आईएस के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की विचारधारा से सहमत था और इस्राइल से लड़ने को लेकर उस पर जुनून सवार था।’’ उसके पिता का नाम भी सैयद फारूक है।

मैं उसे अक्सर शांत रहने की सलाह देता था
अखबार ने पिता फारूक के हवाले से लिखा है, मैं उससे अक्सर कहता था कि वह शांत रहे, धैर्य रखे। दो सालों में इस्राइल नहीं रहेगा।’’ पिता फारूक ने कहा, भू-राजनीति बदल रही है, रूस, चीन और अमेरिका भी बदल रहे हैं। कोई भी यहूदियों को वहां नहीं चाहता। वे उन्हें यूक्रेन में बसा देंगे तो उनसे लड़ने के लिए क्यों परेशान होना? हमने यह पहले भी किया है लेकिन हम हार गए थे। पिता फारूक के हवाले से अखबार ने कहा, लेकिन वह समझना नहीं चाहता था। वह इस्राइल के खिलाफ लड़ने के विचार को लेकर जुनूनी था। बेटे फारूक और पाकिस्तान में जन्मी उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने बुधवार को सान बर्नार्डिनो में एक सामाजिक सेवा केंद्र पर गोलीबारी करके 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 21 लोग इस घटना में घायल हो गए थे। पुलिस की गोलीबारी में दोनों मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com