विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2011

मास्को में आत्मघाती हमला, 35 मरे

मास्को: रूस की राजधानी मॉस्को के व्यस्ततम दोमोदेदोवो हवाईअड्डे पर सोमवार दोपहर हुए एक विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की जान गई है, तथा लगभग 130 अन्य ज़ख्मी हुए हैं। रूसी जांच कमेटी के सदस्य सर्गेई मारकिन ने एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में सोमवार दोपहर को हुए विस्फोट की पुष्टि की, परंतु इससे अधिक जानकारी होने से इनकार किया। इससे पहले, रूसी समाचार एजेंसियों ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि एक आत्मघाती हमलावर ने हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय अराइवल हॉल के भीतर विस्फोट किया था, और कई लोगों की जानें गई हैं।  राष्ट्रपति मेदवेदेव ने अधिकारियों को मास्को के दो अन्य व्यावसायिक हवाई अड्डों और दूसरे यातायात साधनों की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मास्को, आत्मघाती हमला