विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

पाकिस्तान : लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 14 हुई

पाकिस्तान : लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 14 हुई
लाहौर धमाके की फाइल फोटो
लाहौर: पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. अधिकारियों ने हमले में मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने कहा, ‘‘लाहौर माल रोड पर सोमवार को हुए हमले में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या अब 14 हो गई है.’’ उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर सोमवार को विरोध रैली में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था. इसमें दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 13 की मौत हो गई थी और 71 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

हैदर ने कहा, ‘‘पुलिस ने विस्फोटों के संबंध में अफगान के कुछ लोगों सहित 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसी को मामले में एक सुराग मिला है और हमले में मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद हैं कि इसके जरिए हम मुख्य साजिशकर्ता और अन्य अपराधियों को पकड़ पाएंगे. पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ जारी है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, लाहौर, आत्मघाती हमला, Pakistan, Lahore, Suicide Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com