विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट में आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट में आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत
काबुल में धमाके की जगह का मुआयना करते सुरक्षाकर्मी (फोटो : रॉयटर्स)
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्ला दानिश ने बताया कि पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर ने अदालत की पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों को निशाना बनाया.

हमला उस सड़क पर हुआ जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमेरिकी दूतावास की तरफ जाती है. हताहतों की संख्या की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरूह ने दी. उन्होंने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

पुलिस ने कोर्ट परिसर के पास सड़क पर आवाजाही रोक दी, क्योंकि बड़ी संख्या में अदालत में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन वहां पहुंचने लगे थे. मौके पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. पिछले महीने संसदीय सचिवालय से निकल रहे कर्मचारियों पर भी तालिबान ने काबुल में धमाका किया था. इस धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 80 अन्य घायल हो गए थे.

इन धमाकों ने अफगानिस्तान में बढ़ते असुरक्षा के माहौल को फिर जाहिर किया है, जहां अमेरिका समर्थित बल तालिबान विद्रोहियों के साथ अल कायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से जूझ रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल हमला, अफगानिस्तान सुप्रीम कोर्ट, काबुल आत्मघाती हमला, Kabul Attack, Afghanistan, Afghan Supreme Court