सीरिया में बुधवार को हुए मोर्टार हमलों में दो बच्चों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया रपटों से मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राजधानी दमिश्क की सीमा के पास हुए अलग-अलग मोर्टार हमलों में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
इदलिब प्रांत और मध्य प्रांत हामा में हुए मोर्टार हमलों में क्रमश: तीन और दो लोगों की मौत हो गई। सीरिया के तीन साल पुराने संघर्षों मे मोर्टार हमले आम बात हो गई है।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी संगठन 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमैन राइट्स' ने बताया कि हामा में अलकायदा से प्रेरित नुसरा फ्रंट के विद्रोहियों और सरकारी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में चार विद्रोही और पांच सैनिकों की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं